
प्रयागराज। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को नौ घंटे की कडी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अब्बास की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। विधायक अब्बास को प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार आधी रात करीब बारह बजे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले ईडी के प्रयागराज ऑफिस में अब्बास से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई। ईडी ने अब्बास के पिता मुख्तार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को बुलाया था। जैसे ही अब्बास ईडी के ऑफिस पहुंचा, वैसे ही कई थानों की पुलिस बुला ली गई। किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। इस दौरान ईडी के अधिकारी अब्बास से पूछताछ में जुटे रहे।
ईडी ने अब्बास से मुख्तार की बेनामी संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई। ईडी ने देश छोड़ने की आशंका पर पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया था। बताया जाता है कि पूछताछ में अब्बास ने ईडी के सवालों का गोलमोल जवाब दिए। ईडी ने इसके बाद देर रात करीब 12 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसे ईडी ने नोटिस बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के लॉमिनी न्ड्रंग मामले में पूछताछ के बारे में भेजा था। ईडी को पूछताछ और दस्तावेजों में कई साक्ष्य मिले जिनके आधार पर अब्बास को आरोपित बनाया गया था।