मां भगवती के जागरण में उमड़ा जनसैलाब

माता के जयकारे गूंजे

chennai
भगवती जागरण में शामिल भक्त

-विष्णु देव मंडल-
(स्वतंत्र पत्रकार एवं व्यवसायी)
चेन्नई। माधवरम स्थित राजराजेश्वरी कल्याण मंडपम मे माधवरम दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में 4 अक्टूबर रात्रि 9.00 बजे से सुबह 4.00 बजे तक भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिनमें हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए। चेन्नई के मशहूर जागरण गायक पंकज सिंह और उनकी टीम ने माता की चरणो में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए चेन्नई के ही श्री श्याम सत्संग ट्रस्ट के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अपनी संगीत के जरिए दर्शकों को भक्ति रस में डुबो दिया।

वहीं नवोदित तुलसी और मानसी बहनों ने भी मां भगवती जागरण में बेहतरीन भजन गाकर श्रोताओं के बीच तालियां बटोरी। कार्यक्रम के उद्घोषक पंकज सिंह ने तूने मुझे बुलाया शेरावालिए मैं आया मैं आया शेरावालिए भजन से जो समा बांधा। वह निरंतर चलता रहा। उल्लेखनीय है कि रात भर चल रहे भगवती जागरण में उपस्थित श्रद्धालुओं और भक्तों ने नाचते गाते नजर आए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments