चेन्नई। महावीर इंटरनेशनल चेन्नई के सहयोग से एमकेबी नगर में शुक्रवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। एमएनआई होस्पिटल के डाक्टरों की टीम द्वारा एमकेबी नगर में 478 सेकण्ड लिंक रोड में आयोजित जांच शिविर में 60 से ज्यादा लोगों की नेत्र जांच की। इनमे से 6 लोगो का मोतियाबंद का निशुल्क ऑपरेशन होगा। साथ मे फिजियोथेरीपी सुविधा भी प्रदान की गई। ज़िसमें सभी लोगो ने फिजियाथेरीपी का लाभ लिया। शिविर में पेन बाम, कमरपट्टा, पेन रिलीफ मौजे आदि वितरित किये गए।
Advertisement
????????????????