
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान मे खेली जाने वाली राजस्थान स्टेट अंडर 16 क्रिकेट चौंपियनशिप के लिए कोटा अंडर 16 क्रिकेट टीम के लिए चयन ट्रायल 15 सितम्बर शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। कोटा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान ने बताया की जे, के पवेलियन स्टेडियम नयापुरा कोटा पर चयन ट्रायल प्रातः 8 बजे से आयोजित की जा रही है जिसमे कोटा के वे खिलाडी ही भाग ले सकते है जिनका जन्म 1 सितम्बर 2007 के बाद व 1 सितम्बर 2009 के पहले हुआ हो। चयन ट्रायल में खिलोड़ियों को अपने साथ अपने मूल दस्तावेज लाना भी अनिवार्य होगा जिसमे डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 3 साल की मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं।