
-प्रवीण सक्सेना-
(पूर्व राजस्थान शतरंज चैम्पियन)
कोटा। सेंट पॉल स्कूल के नील भाटिया ने कोटा में आयोजित अंडर 14 जिला इंटर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट 19 नवंबर को रोटरी क्लब स्कूल अदालत के पीछे आयोजित किया गया। अंडर 14 जिला स्तरीय इंटर स्कूल शतरंत प्रतियोगिता में 19 स्कूलों ने अपनी प्रविष्ठि दी। इसमें कुल 70 खिलाडियों ने भाग लिया। सेंट पॉल स्कूल के नील भाटिया ने सात राउण्ड की प्रतियोगिता में सभी राउण्ड जीते। नील भाटिया भाटिया एण्ड कंपनी के यश भाटिया के सुपुत्र हैं। नील ने शतरंज प्रशिक्षण ममता चेस अकादमी के प्रशिक्षक प्रवीण सक्सेना से लिया।