
-कुलदीप टेलर-
शेरगढ़। विश्व आदिवासी दिवस पर सोइंतरा खेल मैदान में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल मुकाबला नरेगा टीम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बीच खेला गया जिसमें नरेगा टीम विजेता रही। इस दौरान सरपंच गोविंद सिंह सोइंतरा , एएसआई माधुसिंह, प्रधानाचार्य अरविंद सिंह राठौड़,पिंकी जोशी, पीटीआई पुष्पेंद्र सिंह जोधा, भंवरलाल शर्मा , मदन सिंह चौहान, विकास सिंह, अमरसिंह, ओमप्रकाश मीना,ताराराम चौधरी, देवीसिंह मोहन राम आदि मौजूद थे।
राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक का समापन समारोह आज
शेरगढ़ । राउमावि सोइंतरा में राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोइंतरा आशापुरा क्लब व खान क्लब के बीच खेला गया। विद्यालय सहायक मदन सिंह चौहान ने बताया कि आशापुरा क्लब की तरफ से कप्तान कुलदीप टेलर ने 38 रन बनाएं। उनकी टीम ने 10 ओवर में 94 रन बनाए। जवाब में खान क्लब ने 9 ओवर में मैच जीत लिया। प्रधानाचार्य अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि वॉलीबॉल में सोइंतरा ग्रामीण टीम विजेता रही । कब्बड्डी में मठ की डोली स्कूल विजेता रही। खो खो में राउमावि सोइंतरा विजेता रही। समापन समारोह गुरुवार को होगा। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह जोधा,अमरसिंह, मदन सिंह चौहान,कालु खा, ओमप्रकाश मीना, नवलाराम, विकास सिंह, ताराराम चौधरी आदि ने भूमिका निभाई।