
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मामले में कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को संबंधित राज्य पुलिस विभागों की सहायता से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके पदाधिकारियों पर कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है। एनआईए ने मंगलवार को कर्नाटक में पीएफआई और इसके राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) दोनों से संबंधित 25 स्थानीय नेताओं को निवारक हिरासत में ले लिया।
मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पीएफआई नेताओं से संबंधित स्थानों पर भी छापेमारी जारी है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
असम में, पीएफआई से जुड़े चार लोगों को नगरबेरा इलाके से हिरासत में लिया गया था।
टेरर फंडिंग को लेकर ईडी और एनआईए की जांच तेज हो गई है। टेरर फंडिंग को लेकर ईडी आईएनए की जांच तेज हो गई है। दिल्ली के शाहीनबाग में अर्ध सैनिक बल गश्त कर रहे हैं वहीं असम से 45 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उधर, दिल्ली दिल्ली पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी में भी कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।