
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण के भाजपा पार्षदों का एक दल गुरुवार को बंधा गोशाला में निरीक्षण करने पहुंचा। गोशाला में व्याप्त अव्यवस्था एवं दो दर्जन करीब मरी हुई गायों की को देखकर भाजपा पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा। पार्षद सुनील गौतम, धीरेंद्र चौधरी, सुरेंद्र राठौड, विनय जसवंत, सुरेंद्र धाकड, पार्षद पति वेद प्रकाश कश्यप, गोशाला का निरीक्षण करने गए थे। भाजपा पार्षद दल ने आरोप लगाया कि निगम दावा कर रही है कि गोशाला में गौ माता के लिए भरपूर चारा, भूसा और पानी की व्यवस्था है वहीं पार्षद दल ने निरीक्षण किया तो गोशाला में गौ माता पानी तक इतना गंदा पी रही है जिसमें ज़िंदा कीड़े चल रहे हैं।

जब गोशाला के सुपरवाइजर से पूछा गया की खेल की सफ़ाई कब हुई थी तो उसके पास कोई जवाब नहीं था; इस पर पार्षद सुरेंद्र राठौड़ ने वही पानी सुपरवाइजर को पीने को कहा। पार्षद सुनील गौतम और विनय कुमार ने समिति अध्य्क्ष को चेतावनी देकर चेताया कि अगर गौशाला की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
साभारः पत्रकार चंद्रप्रकाश