नारी तू कमजोर नहीं

jdb arts
file photo amit parik

-एकता शर्मा-

एकता शर्मा

अपने अधिकारों के खातिर,
नारी तू भी लड़ना सीख,
दुनिया तो हर बात पर अड़ती ,
हक के खातिर अड़ना सीख ।

बेचारी,लाचार और अबला ,
नाम तुझी को क्यों मिलें,
काली माॅ का रुप दिखाकर,
दुनिया से तू भिड़ना सीख ।

मत बन सीता,मत बन अहिल्या,
परीक्षा फिर भी ली जाएगी,
डोली तेरे अरमानों की ,
हवन कुंड मे जलाई जायेगी,
अपने अत्याचारों का बदला,
नारी अब तू लेना सीख,
अपना हक पाने के खातिर,
नारी तु भी लड़ना सीख ।

जब विश्वास का तेरे मान नहीं ,
मन मे कोई सम्मान नहीं ,
तो फिर तू भी ,
आगे बढ़ना सीख ,
अपना हक पाने के खातिर,
दुनिया से तु भिड़ना सीख।
नारी तू भी लड़ना सीख।

एकता शर्मा
कोटा ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments