
कोटा। शहर के दादाबाड़ी विस्तार योजना क्षेत्र में कावड़ यात्री शिव भक्ति में भाव विभोर होकर हर हर महादेव का नारा लगाते हुए कावड़ लेकर पहुंचे।
श्रावण मास के पवित्र महीने में गुरुवार के दिन श्री रामेश्वर धाम मंदिर में कावड़ यात्रा का आयोजन अनुश्री कलेक्शन की ओर से किया गया। कोटा निवासी एवं सूरत प्रवासी श्रीमती अंजू जैन के प्रयास और भक्ति से करीब 2 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा जिसमें करीब ढाई सौ महिलाओं और करीब सौ पुरुषों ने इस धार्मिक आयोजन में श्रृद्धा एवं उत्साह से भाग लिया। महाराज दीपक पंडित ने बताया कि महिलाओं की अगुवाई में की गई यह अपने आप में एक अनूठी एवं इस वर्ष आयोजित सबसे बड़ी कावड़ यात्रा थी। भीतरीया कुंड से श्री गंगाजल लेकर सभी महिलाएं व पुरुष हर हर महादेव का नारा लगाते हुए रामेश्वर धाम मंदिर पहुंचे जहां शिवजी का विधि विधान से महाअभिषेक व महाआरती का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कावड़ यात्रा के रास्ते में कई लोगों ने फलाहार,खिचड़ी और पुष्प वर्षा से भक्तजनों का स्वागत किया। मंदिर स्थल पर ठंडाई एवं प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन से जुड़े दर्शन कुमार जैन एवं श्रीमती सुनीता गोयल ने बताया कि इससे भक्तों में नई चेतना का उत्साह हुआ और माना जाता है की कावड़ द्वारा ले जाए गए जल से शिवजी का महाअभिषेक करने से शिवजी की विशेष कृपा भक्तों पर हमेशा बनी रहती है।