
-डीआईपीआर-
कोटा । शहर स्थित तलवंडी में राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं संलग्न जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त निदेशक कोटा संभाग डॉ ललित कुमार शर्मा एवं प्राचार्य विष्णु चंद्र जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन कर 18 नवंबर शुक्रवार को प्रातः किया जाएगा।
चिकित्सालय प्रभारी वैद्य अंजना शर्मा ने बताया कि शिविर में नेति, नस्य, मिट्टी पट्टी ,एक्यूप्रेशर, फिजियोथेरेपी , मसाज, भाप, चुंबक चिकित्सा, नेत्र प्रक्षालन, त्राटक एवं योगिक क्रियाओं द्वारा इलाज किया जाएगा। शिविर संयोजक डॉ नित्यानंद शर्मा ने बताया की शिविर में सुबह 7 बजे से मेडिटेशन सामूहिक योगाभ्यास एवं त्राटक की क्रिया सिखाई जाएगी तथा आंवला एलोवेरा गिलोय के जूस , अंकुरित अल्पाहार का वितरण किया जाएगा। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर हेमलता भाटी सहित प्राकृतिक चिकित्सकों द्वारा प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक थायराइड ,मधुमेह,कमर दर्द, कास,साइटिका ,माइग्रेन , चिंता ,तनाव, एसिडिटी आदि रोगों का निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया जाएगा। शिविर में डॉ उषा जांगिड़, डॉ रंगोली रानी चौहान, डॉ निरंजन गौतम, डॉ मांडवी गौतम द्वारा सेवाएं दी जाएगी
आयुर्वेद ,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से मनुष्य के शरीर के विकारों को दूर कर रोगी को असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाने का सराहनीय कार्य डाक्टर नित्यानंद नंद पंडित के संयोजन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में किया जा रहा है
आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की मिली जुली चिकित्सा प्रणाली प्रकृति से जोड़ने का काम करती है और पंच भौतिक शरीर में इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है.